BJP सांसद ने कर्मचारी को थप्पड़ मारा, किसानों ने अफीम पट्टे के लिए 5 हजार वसूलने का लगाया था आरोप

भाजपा सांसद सीपी जोशी ने जिला अफीम ऑफिस के कर्मचारी को जोरदार थप्पड़ मार दिया. उस पर किसानों से अफीम लाइसेंस वितरण में पांच-पांच हजार रुपए वसूलने का आरोप है. किसानों ने इसकी शिकायत सांसद से की थी. सांसद के थप्पड़ का वीडियो वायरल हुआ है.
दरअसल, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ जिले में किसानों को अफीम लाइसेंस वितरित किए जा रहे थे. लाइसेंस वितरण के दौरान किसानों से नामांतरण और लाइसेंस वितरण में अवैध वसूली की शिकायतें भी सामने आ रही थीं. इस पर सांसद जोशी मंगलवार को प्रतापगढ़ खंड प्रथम कार्यालय में पहुंचे. उन्होंने किसानों और पट्टा मुखियाओं से अवैध वसूली पर नाराजगी जताई. अधिकारियों, कर्मचारियों को भी फटकारा.
सांसद ने वहां मौजूद कर्मचारी भंवर सिंह को बुलाकर पूछा कि एक पट्टे के कितने पैसे लेते हो. कर्मचारी ने जवाब दिया कि एक पट्टे के 5000 रुपए लेते हैं. वह आगे कुछ बोलता कि सांसद ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. कर्मचारी घबरा गया. इस बीच किसी ने वीडियो बना लिया.