पाक पूर्व PM इमरान खान को गोली लगी, मार्च के दौरान फायरिंग, 1 सांसद समेत 4 घायल, हमलावर गिरफ्तार, बोला- अफसोस कि इमरान बच गया

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लॉन्ग मार्च में आज एक शख्स ने फायरिंग कर दी. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान के दाहिने पैर में गोली लगी है. वे घायल हैं और उन्हें फौरन अस्पताल भेजा गया है. उनकी हालत स्थिर है. घटना में इमरान के एक सांसद फैसल जावेद समेत 4 समर्थक जख्मी हुए हैं.
पुलिस ने फायरिंग करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. हमलावर ने बताया कि अजान के दौरान भी इमरान के मार्च में DJ बजाया जाता था, इसलिए मैंने फायरिंग की थी. ‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक, इमरान का मार्च पंजाब के वजीराबाद इलाके में पहुंचा था. इमरान जिस कंटेनर पर मौजूद थे. उसके करीब फायरिंग हुई. PTI नेता इमरान इस्माइल ने बताया कि इमरान खान के पैर में तीन से चार बार गोली मारी गई है. जब हमला हुआ तो वह इमरान के बगल में थे. उन्होंने बताया कि हमलावर ने AK-47 से फायरिंग की और वह कंटेनर के बिल्कुल करीब था.
इमरान खान के मार्च में फायरिंग करने वाले शख्स का पहला बयान सामने आया है. उसने मार्च के दौरान फायरिंग की वजह बताई है. उसने कहा- वो अकेला ही हमला करने आया था. वो इमरान को जान से मारना चाहता था, क्योंकि खान के लॉन्ग मार्च में अजान के दौरान भी डेक बजता रहता था. पुलिस ने ऑफिशियली अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. कुछ खबरों में उसका नाम फैसल और कुछ में जावेद इकबाल बताया गया है.