मस्जिद में धार्मिक ग्रंथ जलाने वाला ताज मोहम्मद गिरफ्तार, बोला- मैंने नहीं मेरी आत्मा ने जलाया

शाहजहांपुर में मस्जिद में घुसकर धार्मिक ग्रंथ का अपमान करने वाला गिरफ्तार हो गया है. आरोपी का नाम ताज मोहम्मद मुन्ना है. वह मस्जिद से 3 किलोमीटर दूर बाडूजई मोहल्ले का रहने वाला है. ताज मोहम्मद ने बताया कि मैं कोई काम नहीं करता हूं. हमेशा खाली इधर उधर घुमाता रहता हूं. परिवार वाले मेरी शादी नहीं करा रहे हैं जिससे मैं परेशान रहता हूं. धार्मिक ग्रंथ क्यों जलाया के सवाल पर आरोपी ताज मोहम्मद ने बताया, मैंने नहीं बल्कि मेरी आत्मा ने जलाया है.
इससे पहले कल धार्मिक ग्रंथ के अपमान की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए. गुस्साए लोगों ने तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए रोड पर भाजपा के पोस्टर जला दिए. साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे. माहौल बिगड़ते देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.