किसान भाईयों के लिए अतिआवश्यक सूचना

जनपद एटा में डी0ए0पी0 उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। कुल 4099.71 मी0 टन उर्वरक डी0ए0पी0 उपलब्ध है। कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरक क्रय करें, निर्धारित मूल्य 1350 रूपये प्रति बोरी से अधिक मूल्य पर विक्री करने पर संबंधित उर्वरक विक्रेता पर कार्यवाही होगी।
यदि डीएपी उर्वरक खरीद में किसान भाईयों को कोई समस्या है तो वे जिला कृषि अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9918120606, डीडी कृषि के मोबाइल नम्बर 8368650029 अथवा संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी यथा उप जिलाधिकारी अलीगंज के मोबाइल नम्बर 9454417789, उप जिलाधिकारी एटा 9454417771 एवं उप जिलाधिकारी जलेसर के मोबाइल नम्बर 9454417772 पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
आज्ञा से
जिलाधिकारी महोदय
जनपद- एटा