
एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों रुपयों से भरी कैश ट्रे उड़ा ले गए
एटा, कार्यालय संवाददाता। शातिर चोर एक्सिस बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों रुपयों से भरी कैश ट्रे उड़ा ले गए। चार पहिया वाहन से आए बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों पर ब्लैक स्प्रे करने के बाद रात करीब ढाई बजे वारदात को अंजाम दिया।
कैश डालने वाली कंपनी ने एटीएम में 26 लाख पांच हजार रुपये डाले थे। अभी मिलान नहीं हो सका है कि कितना कैश गया है। वारदात के 19 घंटे बाद भी न तो एटीएम डालने वाली कंपनी के जिम्मेदार पहुंचे और न ही कोई तहरीर मिली है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर डिटेल जुटा रही है। शहर में अरुणा नगर गेट पर एक्सिस बैंक का एटीएम लगा है। बुधवार सुबह आसपास के दुकानदार दुकानें खोलने पहुंचे तो एटीएम खुला पड़ा था। सामान भी बिखरा था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस की टीम ने एटीएम में पैसा डालने वाले कंपनी से संपर्क किया तो पता चला कि उसमें मंगलवार शाम को 26 लाख पांच हजार रुपये डाले गए थे। कंपनी से अधिकारियों-कर्मचारियों को मौके पर बुलाया, तो शाम तक कोई भी नहीं पहुंचा। शाम को एसएसपी व अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। देर शाम डीआईजी अलीगढ़ रेंज दीपक कुमार भी एटा पहुंच गए।
“एटीएम से 26 लाख कैश चोरी हुआ है। जांच की जा रही है। अभी तक पैसा डालने वाली कंपनी के अधिकारी नहीं आए है। पुलिस जांच कर रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
- उदयशंकर सिंह, एसएसपी एटा”