
2383 विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती
लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी आने वाले दिनों में दूर हो जाएगी। जिला स्तरीय अस्पतालों से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती हो सकेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। विभाग की ओर से 2383 विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती के लिए अधियाचन लोक सेवा आयोग को भेज दिया गया है।
वर्ष 2020 की नियमावली में बदलाव के बाद योगी सरकार ने गत वर्ष पहली बार विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्तियां निकाली थीं। तब प्रदेश भर में 3620 पदों पर रिक्तियां निकाली गई थी। आयोग से गत वर्ष करीब 1200 चिकित्सक विभाग को मिले थे। जांच के बाद नियुक्ति पत्र करीब 1010 विशेषज्ञ चिकित्सकों को दिए गए थे। इसमें से लगभग 600 ने ही विभाग में ज्वाइनिंग दी। ऐसे में विशेषज्ञ डॉक्टरों का संकट बरकरार रहा।
“लखनऊ में 589 आशा कार्यकत्रियों की भर्ती होगी
लखनऊ। लोगों की सेहत संवारने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अहम कदम उठाया है। महिलाओं से लेकर बच्चों की सेहत का खयाल रखने के लिए शहर में 589 आशा की तैनाती होगी। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) से भर्ती को मंजूरी मिल गई है। पदों के सृजन के बाद अधिकारियों ने भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। किस इलाके में कितनी आशा की जरूरत है। उसका खाका भी तैयार किया जा रहा है।”