
एटा।विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल के नेतृत्व में 30 अक्टूबर 1990 को श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन की प्रथम कार्यसेवा पर तत्कालीन जिहादी मानसिकता की सरकार द्वारा 2 नवंबर 1990 को निहत्थे कारसेवकों पर गोलियां चलाने का आदेश दिया था जिसमें सैकड़ों रामभक्त कारसेवक हुतात्मा हुए थे। लाखों लाख राम भक्त युवाओं के प्रेरणा स्रोत श्रीराम मन्दिर आन्दोलन में महान भूमिका निभाते हुए अपने प्राणों का बलिदान देकर आंदोलन को एक नई दिशा देने वाले ‘कोठारी बन्धुओं’ स्व० श्री राम कोठारी जी एवं स्व० श्री शरद कोठरी जी हुतात्माओ को बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।जिसकी स्मृति में हर वर्ष बजरंग दल हुतात्मा दिवस के रूप में रक्तदान का कार्यक्रम करता है। उसी निमित्त आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जनपद एटा के कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल एटा में रक्तदान किया। कार्यक्रम का सुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.राजेश कुमार अग्रवाल जिला एटा द्वारा किया गया। जिला मंत्री प्रभात कुलश्रेष्ठ, सहमंत्री शिवांग गुप्ता, नगर मंत्री सौरभ सोलंकी, सत्यपाल सिंह, चंद्र किशोर आदि द्वारा रक्तदान किया गया अयोजन में मोहित गुप्ता विभाग संयोजक