फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :–
इको कार बनी आग का गोला, इलाके में मचा हड़कंप

बेंडिल्ग के दौरान आग लगने से इको कार में लगी भीषण आग
चंद मिनटों में ही आग ने धारण किया विकराल रूप, धू धू कर जली इको कार से उठीं ऊंची लपटे
कार में गैस सिलेंडर लगें होने से आग धारण किया विकराल रूप
आग का गोला बनी कार के वीडियो सोशल मीडिया पर हुए वायरल
लगभग आधा घंटा बाद सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची
थाना पुलिस व ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से मार्ग का आवागमन रोक दिया
करीब आधा घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, तब तक कार राख में हुई तब्दील
ग्राम हरसिंगपुर गोवा के निवासी एक युवक की बताई जा रही इको कार – सूत्र
शहर कोतवाली की ठंडी सड़क पर स्थित हाफिज ऑटो वेल्डिंग एवं रिपेयरिंग की दुकान का मामला