
एटा।सराहनीय कार्य परिवार परामर्श केंद्र एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैम्पस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र एटा में आज दिनांक 01.11.2022 को एक टूटे हुए परिवार का समझौता कराया गया। वादी: विनीता पुत्री श्री कृष्ण निवासी ग्राम रसीदपुर थाना जैथरा जिला एटा प्रतिवादी : रामबाबू पुत्र ओप्रकाश कश्यप निवासी गढ़ी थाना ढोलना जिला कासगंज जिसको लेकर परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी । दोनों को काफी अथक प्रयास कर फिर से मिलाया गया। आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक परिवार परामर्श केन्द्र ब्रह्मवती, काउंसलर गीता शर्मा, महिला कांस्टेबल गौरी ,पूजा मौजूद रहे।