*जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक द्वारा सोरों गेट पर किया यातायात माह का शुभारंभ, प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

कासगंज डीएम हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा जनपद कासगंज के सोरों गेट पर यातायात माह का शुभारंभ किया गया,
जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया,प्रचार वाहन को,
कासगंज शहर में घुमाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा मोटर साइकिल पर बिना हेलमेट लगाये चल रहे व्यक्तियों को हेलमेट बाँटे गये,
पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा आम जनमानस से यातायात नियमों का पालन करने,दोपहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर चलने,बाइक पर 03 सवारी ना बिठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करने,04 पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने व मदिरा सेवन कर वाहन ना चलाने आदि के सम्बंध में जागरूक किया गया,