एटा ब्रेकिंग
एटा में दिनदहाड़े पत्रकार से हुई छिनैती।

हेलमेट धारी अपाचे पर सवार बदमाशों ने सोने की चेन गले से छीन कर किया हाथ साफ।
बेखौफ बदमाशों ने देश के चौथे स्तंभ सोनी प्रतिहार से छिनेती कर एटा पुलिस को दी चुनौती ।
पत्रकार भूपेंद्र सिंह उर्फ सोनी प्रतिहार बंनगाँव रोड पर दुकान से निकल कर जा रहे थे घर की ओर इसी दौरान लुटेरे ने लूट की घटना को दिया अंजाम।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए अपाचे सवार दोनों बदमाश।
सूचना मिलते ही हलका इंचार्ज वनगांव चौकी पहुंचे मौके पर।
कोतवाली नगर क्षेत्र के वनगांव रोड का पूरा मामला।