अब कोई नहीं बचेगा?

एटा।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंचों पर चिल्ला चिल्ला कर बोलते है कि अपराधी सड़को पर नहीं जेल में होंगे लेकिन मुख्यमंत्री का वो मंचों से दिया गया वयान चुनावी हों सकता है,क्योंकि राम राज्य की परिकल्पना से परे प्रदेश में चोर पैदल नहीं चल रहें है गाड़ियों नें बैठ कर चोरी कर रहें है।
मामला एटा से…….
पूरा मामला एटा शहर से है पत्रकार सोनी प्रतिहार अपने निवास से महज 100 मीटर की दुरी पर एक दुकान पर किसी काम से गये हुए थे कि एक मिनट बाद लौटने पर सोनी प्रतिहार के सामने से बाईक पर सवार दो बदमाशों नें सोनी के गले में पड़ी सोने की भारीभरकम जंजीर को बदमाश छपट्टा मारकर बनगाँव की तरफ अपनी गाडी से भाग गये।
सवाल तो बनता है……
CM योगी आदित्यनाथ का कहना है कि प्रदेश की सीमा में बदमाश घुसने की भी कोशिश नहीं करें लेकिन पत्रकार सोनी प्रतिहार के साथ हुई आज की घटना से साफ है कि जिले की पुलिस सीमाओं पर ध्यान नहीं रख पा रहीं है। आज पत्रकार के साथ घटना हुई है तो आम समाज इस प्रशासन से सुरक्षा की क्या उम्मीद कर सकता है!
CCTV से लिया गया PIC और वीडियो … पहचाने ये कौन है 👇