
“घरवालों ने जानकारी दी पिता व चाचा ने हत्या की आशंका जताई
एटा।जैथरा संवाददाता के मुताबिक गांव सुल्तानपुर हाल पता धुमरी निवासी कश्मीर (32) पुत्र श्यामवीर परिवार के साथ रहता था। कई साल पहले कश्मीर ने प्रेम विवाह किया था। रविवार को कांशीराम कालोनी में कार्यक्रम में शामिल होने पत्नी के साथ गया था। पिता श्यामवीर, चाचा विनोद, भाई अतिवीर के अनुसार रविवार रात को पत्नी, साढू लेकर घर आए थे। कश्मीर को छोड़कर पत्नी मायके चली गई थी। सोमवार सुबह पड़ोस के कुछ बच्चे नल से पानी भरने गए। उन्होंने कश्मीर का शव लटका देखा और घरवालों को सूचना दी।
मौके पर काफी ग्रामीण पहुंच गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है। पिता के अनुसार पहले भी कश्मीर की पिटाई कर मारने का प्रयास किया गया था। घटना को हादसा बता दिया था। जैथरा पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”