
*“बाबसा में डेंगू फैलने की सूचना पर पहुंचीं दो टीम, किया इलाज”*
एटा, । ब्लॉक निधौलीकलां क्षेत्र के गांव बाबसा में डेंगू फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें पहुंची। टीमों को गांव में सर्दी, जुकाम, बुखार के 235 रोगी मिले। टीमों ने गांव में डेंगू कन्फर्म जांच पैथोलॉजी में कराने को आठ एलाइजा सैंपल लिए हैं। इसके अलावा 30 मलेरिया, सात डेंगू की जांच की गई।
जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने बताया कि सोमवार को ग्राम बावसा में डेंगू फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य टीमों को भेजा गया। जांच में कोई डेंगू रोगी नहीं मिला। टीमों ने गांव में 30 मलेरिया और सात डेंगू की जांच की है। डा. मनोज गुप्ता के नेतृत्व में पहुंची स्वास्थ्य टीम में डा. सुशील बघेल, फार्मासिस्ट प्रवीन कुमार, कृष्णकांत ने 35 बीमारों का परीक्षण किया। इनको सर्दी, जुकाम, बुखार होने पर दवा दी गई। टीम ने गांव से आठ लोगों के एलाइजा सैंपल जांच को मेडिकल कालेज पैथोलॉजी भेजे हैं। इसके अलावा दूसरी स्वास्थ्य टीम डा. शिवकुमार वर्मा के नेतृत्व में फार्मासिस्ट कौशलेंद्र कुमार, एलटी ललित कुमार, स्टाफ नर्स अवनीत मौर्य ने 201 मरीजों को देखा। टीम ने 30 बीमारों की मलेरिया और सात की डेंगू जांच की। जांच में कोई पॉजिटिव नहीं निकला है। टीम में शामिल मलेरिया निरीक्षक ओमना यादव, श्याम सुंदर ने घर-घर जाकर बीमार मरीजों के बारे में जानकारी करने का कार्य किया।
डेंगू रिपोर्ट देने वाली पैथोलॉजी का संचालक फरार एसीएमओ एवं अपंजीकृत नोडल अधिकारी डा. सर्वेश कुमार ने बताया कि बावसा में पैथोलॉजी से गलत डेंगू रिपोर्ट देने की शिकायत सीएमओ से की गई थी। शिकायत पर सीएमओ ने उनको गांव में जाकर पैथोलॉजी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। टीम के पहुंचने से पूर्व ही कृष्णा पैथोलॉजी संचालक लैब बंद कर फरार हो गया। उन्होंने पैथोलॉजी पर नोटिस चस्पा किया है। इसके अलावा दो अन्य अपंजीकृत चिकित्सकों को नोटिस दिया गया है।