कानपुर से बड़ी खबर।
12 की छात्र की अपहरण के बाद निर्मम हत्या।

कल दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंचा था छात्र।
परिजनों ने तत्काल प्रभाव से पुलिस को दी थी सुचना।
लापरवाही पुलिस नहीं ढूंढ पायी थी छात्र को।
चकेरी थाना क्षेत्र के चंदारी स्टेशन के पास झाड़ियों मे मिला छात्र का शव।
18 वर्षीय रोमिल सरकार नाम के युवक की निर्मम हत्या।
घटना की सूचना पर फॉरेंसिक समेत आला अधिकारी मौके पर मौजूद।