मामूली विवाद के बाद झोपड़ी व खोखे में आग लगाने का आरोप, हजारों का सामान हुआ खाक।

खबर जनपद एटा से है जहां जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत शिकोहाबाद रोड पर हाजीपुरा क्षेत्र में एक झोपड़ी व खोखे में आग लग गई, जिसके बाद सुबह पीड़ित द्वारा बताया गया कि उनकी दूसरे पक्ष से मामूली कहासुनी हो गई थी जिसके बाद सुबह उनका खोखा व झोपड़ी जली हुई मिली है और जिन से लड़ाई झगड़ा हुआ था वे झोपड़ी व खोखे के पास ही बैठे हुए थे जिससे उन्हें आशंका है कि उन लोगों ने ही उनकी झोपड़ी और खोखे में आग लगाई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी सिर्फ
आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी था।