
एटा ब्रेकिंग – मेडिकल कॉलेज के बाहर रास्ते पर बने अतिक्रमण को प्रशासनिक अधिकारी ने कराया ध्वस्त, कुछ जगह पर नोटिस किए चस्पा।
एसडीएम शिव कुमार सीओ सिटी राजकुमार के साथ भारी पुलिस फोर्स और प्रशासन के अधिकारी मौके पर है मौजूद।
अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप।
एटा – मेडिकल कॉलेज के डांक बागलिया का मामला।