बुलंदशहर में लूट का विरोध करने पर ईंट भट्टे पर 60 वर्षीय हेमराज चौकीदार की निर्मम हत्या

हत्या आरोपी चौकीदार के हाथ पैर बांधकर लूटकर ले गए भट्टे का ट्रैक्टर
गांव अलावास वातरी के पास भट्टे पर कार्य करता था 60 वर्षीय हेमराज चौकीदार
घटना की सूचना पाते ही बीबीनगर पुलिस मौके पर बारीकी से जांच में जुटी
बुलंदशहर के बीबी नगर थाना क्षेत्र के गांव अलावास वातरी के पास भट्टे की घटना