
राष्ट्रीय एकता दिवस पर क ई जगह कार्यक्रम आयोजित।
कासगंज।लौह पुरुष , भारत रत्न देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर यहां क ई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए , पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति ने इस अवसर पर पुलिस लाइन में रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ किया तथा पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता के लिए शपथ दिलाई और संगोष्ठी का आयोजन किया । जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति द्वारा श्रीगणेश इन्टर कालेज में त्रयोदश युवा खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया उनके साथ विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा भी उपस्थित रहे उसके बाद दोनों अधिकारी जिला जेल पहुंचे जहां उन्होंने जेल व्यवस्था का निरीक्षण किया और जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने महिला कैदियों और उनके बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी और जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित और राष्ट्रीय योगदान पर प्रकाश डाला इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी के के सक्सैना व जिला महामंत्री नीरज शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने राष्ट्रीय एकता में आम जन से सहयोग की अपील की।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर कासगंज।