यूपी (इटावा) : दरोगा पर लगा दुष्कर्म का आरोप, केस में मदद के नाम पर लिए 90 हजार रुपए, 11 महीने किया रेप

ज़िले में एक दरोगा पर महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी श्रीकृष्ण राजपूत कोतवाली में एसआई के पद पर तैनात हैं. गौरतलब है कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक महिला का उसके रिश्तेदारों के साथ विवाद हुआ था. इसमें मुकदमा चल रहा था. इस बीच इटावा थाना कोतवाली क्षेत्र में तैनात दरोगा श्रीकृष्ण राजपूत की फेसबुक के माध्यम से महिला की दोस्ती हुई.
आरोप है कि दरोगा ने उसे मुकदमे में मदद का झांसा देकर भरोसे में लिया. इसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं पुलिस को रिश्वत देने की बात कहकर महिला से 90 हजार रुपए भी लिए. मगर, कोई मदद नहीं की. खुद को ठगा महसूस करने पर जब महिला ने विरोध किया, तो दरोगा ने उसके साथ मारपीट और झगड़ा किया. इस पर महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया.
पीड़िता ने बताया कि 27 जुलाई को दरोगा श्रीकृष्ण राजपूत ने मेरा यौन उत्पीड़न किया. उसकी करतूतों के जो साक्ष्य मेरे पास थे, उनको छीनकर तोड़ दिया. इसके बाद एसपी ऑफिस में शिकायत करने के 3 महीने बाद मुकदमा दर्ज हुआ है.
इसी क्रम में महिला ने बताया, “दरोगा ने पूर्व में चल रहे केस में मदद और अच्छी जिंदगी देने का भरोसा दिलाया था. मगर, उसने 11 महीने तक शोषण करके छोड़ दिया. इतना ही नहीं, धमकियां दीं और हर तरह से मुझे प्रताड़ित किया”.
इस प्रकरण को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह का कहना है कि , महिला ने शिकायत दी थी. उसके आधार पर सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज कर कर लिया गया है. मामले में विवेचना चल रही है, जो तथ्य आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.