
लोक समाज पार्टी
बैरसिया विधानसभा क्षेत्र जिला भोपाल में मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जिला के अंतर्गत विधानसभा बैरसिया में लोक समाज पार्टी की भोपाल जिला इकाई गुना एवं रीवा जिला इकाई द्वारा बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक समाज पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के मध्य प्रदेश अध्यक्ष डॉ मुकेश धाकड़ ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन भोपाल जिला अध्यक्ष डॉ अश्वनी कुमार कुशवाहा ने किया। इस मौके पर मध्य प्रदेश के अध्यक्ष संतोष शर्मा,धर्मेंद्र मथुरिया, दिनेश लालवानी,विजेंद्र कुशवाहा, चेतन नागर ,परविंदर डॉगी, मनोज किरार ,सूरत सिंह विश्वकर्मा ,पवन विश्वकर्मा,संतोष विश्वकर्मा ,राजाराम विश्वकर्मा, इंदर सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल हुए इस मौके पर लोक समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा की मोदी सरकार अपनी पार्टी के संस्थापक गुरु गोलवलकर के सिद्धांतों को साकार करते हुए एक सामंतवादी व्यवस्था लाना चाहती है और बहुत हद तक वह सफल भी हो गई । गोलवलकर का सपना था कि भारत संपति को देश के नागरिकों के हाथों में नहीं होना चाहिए बल्कि यह संपति कुछ गिने-चुने लोगों के पास होना चाहिए , जिससे लोग प्रजा की तरह काम करें ।आज उसी नीति के संदर्भ में मोदी सरकार सभी सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर के कुछ चुनिंदा लोगों के हाथों में सौंप रही है और महंगाई को रोकने के लिए उसी तरह भूमिका निभा रही है जिस तरह महाभारत में धृतराष्ट्र ने अपना भूमिका निभाया था।
उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी इस तरह से काम कर रहे हैं जैसे वे कुछ चुनिंदा लोगों के प्रधानमंत्री बाकी देश के जनता के प्रधानमंत्री नहीं।अगर वह बाकी आबादी के प्रधानमंत्री होते तो वह उनके दुख दर्द ,चीख-पुकार और कराह को समझते हुए महंगाई पर कंट्रोल करते लेकिन महंगाई दिनोंदिन सुरसा की तरह मुंह बाय हुए बढ़ती जा रही है और नरेंद्र मोदी एकदम मूक दर्शक की तरह मौन है। उन्होंने कहा कि महंगाई को रोकने के लिए एक सीधा सा उपाय है लोकसभा तथा विधानसभा का चुनाव सरकारी फंड से कराया जाए क्योंकि इस समय वर्तमान सरकार में 2014 से लेकर के अब तक जितने भी लोकसभा विधानसभाओं के चुनाव हुए हैं वह सब कारपोरेट घरानों के काले धन से हुए हैं और सत्ता में आने के बाद नरेंद्र मोदी उन्हीं लोगों को लूटने का मौका दे रही है और जनता कराह रही है।
बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जिस तरह नेहरू,शास्त्री इंदिरा और राजीव गांधी ने इस देश में सरकारी औद्योगिकीकरण कराया था आज समय की जरूरत है उसी सरकारी औद्योगिकीकरण को पुनः चालू किया जाए। बंद कारखानों को फिर से चालू किया जाए। जो सरकारी जो खाली पद हैं उनको भरा जाए । अभी कुछ दिन पहले ही भारत सरकार ने कहा कि आने वाले 1 सालों में 10 लाख नौकरियां दी जाएंगी लेकिन हमको लगता है कि यह लोगों को लॉलीपॉप दे दिया गया है क्योंकि लोगों का गुस्सा दिनों दिन बढ़ रहा था उसको शांत करने के लिए ऐसा घोषणा कर दिया गया। अगर वह करेंगे भी तो जितने भी क्लास वन क्लास टू के सर्विस के बाद बचते हैं उनको सब ठेके पर दिया जाएगा ,तो ठेके पर देने से कोई समस्या का हल नहीं होगा है। सभी सरकारी खाली पदों को एक नियमित तौर पर रेगुलर अपॉइंटमेंट के द्वारा किया जाना चाहिए जो कि मोदी सरकार इसको नहीं करेगी लोक समाज पार्टी का कहना है कि इस मुद्दे को लेकर के पूरे देश में लोगों को जगाने का काम करेगी जिससे हर हाल में मोदी सरकार को 2024 में रोका जा सके। उक्त अवसर डाक्टर मुकेश धाकड़ ने पार्टी को अपने विजन में हर ग्राम पंचायत से कमसे कम 10 लोगो को उनके योग्यता के अनुसार सरकारी नोकरी देने को रखा जाना चाहिए।