जनपद – कासगंज अपडेट
जिला खनन अधिकारी की अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

बालू और मिट्टी का अवैध खनन कर रहे 5 ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा
पूरी रात भर पटियाली क्षेत्र में भटकने के बाद सुबह तड़के मिली खनन अधिकारियों को कामयाबी
जिला खनन अधिकारी को काफी समय से अवैध खनन की मिल रही थी सूचना
जिला खनन अधिकारी सुरेश कुमार ने पकड़े गए 5 ट्रैक्टर ट्रालियों को किया सीज
कासगंज की पटियाली कोतवाली क्षेत्र में हो रहा था खनन
यह पहली बार नही हो रहा, बल्कि इस थाना पटियाली पुलिस एवं दरियावगंज चौकी पुलिस से मिलीभगत से खनन माफियाओं ने अब तक लाखों रुपए की कमाई की है।