एटा पहचानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
–संस्कारव्हीन शिक्षा अधूरी है:-प्रो 0सनिल कुमार

एटा पहचानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
–संस्कारव्हीन शिक्षा अधूरी है:-प्रो 0सनिल कुमार।
–जीवन जीने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी:-घनश्याम सिंह सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश।
निधौलीकलां, एटा।
जनपद एटा के निधौलीकलां कस्वे में एटा पहचानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य घनश्याम सिंह व मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर सनिल कुमार व एटा भाजपा जिला उपाध्यक्ष सचिन उपाध्याय, एस्ट्रो ब्यूटी थेरेपी की निदेशक श्रीमती किरन व पंचायत विकास संस्थान की कोषाध्यक्ष श्रीमती सरिता एडवोकेट, अतिथि नेमसिंह राजपूत जिला मंत्री बेसिक शिक्षा,झम्मन सिंह पूर्व प्रवक्ता ,डॉ0गोकुल सिंह प्रदेश स्वास्थ्य प्रमुख रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ0 राजपाल सिंह। ने किया।कार्यक्रम संयोजक देवेन्द्र कुमार लोधी एडवोकेट रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घनश्याम सिंह लोधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है, आज इस कार्यक्रम में छात्राओं की संख्या ज्यादा होने से यह सिद्ध हो गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने भयमुख्त समाज की स्थापना की है इसलिए छात्राएं शिक्षा में अच्छी भागीदारी कर रही हैं।और इस प्रतियोगिता से निधौलीकलां के छात्रों को पंचायत विकास संस्थान के कार्यक्रम संयोजक देवेन्द्र कुमार लोधी एडवोकेट को मैं बधाई देता हूँ कि वे शिक्षा के क्षेत्र में जो नया आयाम जोड़ा है उसको आगे बढ़ाना चाहिए।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर सनिल कुमार ने कहा कि हे मेरे निधौलीकलां क्षेत्र के शिक्षार्थियों इस एटा पहचानो प्रतियोगिता के माध्यम से आपको अहसास हुआ होगा कि आप अपने किस स्थिति में खड़े हो,और आपको अपना भविष्य तय करने में सहयोग मिलेगा।लेकिन दुःख आज भी इस बात का है कि संस्कारविहीन
शिक्षा अभी भी अधूरी है।मैं जिस कैम्पस में आज डॉ0जाकिर हुसैन साहब को मन से बधाई देता हूँ कि उन्होंने निधौलीकलां से शिक्षा का अलख जगाई और पूरे देश में आज उनके आर0बी0ग्रुप का डंका बज रहा है।ये उनके पूर्वजो के दुआरा किये गए पुनीत कार्यो से संभव हुआ है।भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सचिन उपाध्याय ने कहा कि ये प्रतियोगिता सामाजिक एकता का दर्शन है।ऐसे पुनीत कार्य समाज में होते रहने चाहिए।नेमसिंह राजपूत ने कहा कि शिक्षा हमे जीवन जीने की राह सिखाती है ।इसलिए शिक्षा बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम में उपस्थित झम्मन सिंह पूर्व प्रवक्ता, नेमसिंह राजपूत, सरिता एडवोकेट, श्रीमती किरन,सरोज गुप्ता,रश्मि ,किशोरी लाल, डॉ0 नाथूराम वर्मा, अरुण प्रताप सिंह, डॉ0राजपाल सिंह,प्रियंकराजपूत, मनोहर नेताजी, रहीश सभासद, बुद्धसेन गुप्ता सभासद, सोमेश राजपूत, आशीष राजपूत, योगेन्द्र सिंह, दानिश,सुरेश चन्द्र,सुधीर उपाध्यय, रणवीर सिंह,शिव कुमार कुशवाह, आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks