
एटा,30अक्टूबर। विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहां कि इस समय गौवंशो में लंपी की बीमारी इतनी तेजी से एटा में फैली हुई है कि शहर में घूम रहे गौवंशो में भी दिखाई दे रही है लेकिन उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है जव कि उ.प्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज गौवंशो को लेकर काफी गम्भीर है वहीं जिले में कुछ प्रशासनिक अधिकारी मुख्यमंत्री जी की सरकार को बदनाम करने में जुटे हुए हैं।शहर में चुटैल गौवंश घूम रहे है तथा इनको गऊशाला तक नहीं पहुंचाया जा रहा है तथा कुछ गौवंश तो ऐसे हैं जो कि उठ नहीं पा रहे हैं एक ही जगह पर भूखे प्यासे पड़े हैं। जिले में प्रभारी मंत्री व मंत्री जी आते हैं गोशालाओ का निरीक्षण कर के चले जाते हैं तथा शहर में घूम रहे गौवंशो का कोई निरीक्षण नहीं कराता है विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता गोवंशो पर कार्य कर रहे हैं तो कुछ अधिकारी सहयोग नहीं करते हैं बल्कि हमारे कार्यकर्ताओ का मनोबल तोड़ने का कार्य कर रहे ऐसे लोग सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रहें हैं।
श्री चौहान ने कहां कि इस सम्बन्ध में मेरी जिलाधिकारी महोदय से बार्ता हुई तथा मैंने उन्हें गौवंशो की हो रही दुर्दशा के बारे में विस्तार से अवगत कराया तो उन्होंने कहां कि मैं दिखवाता हूं लेकिन जो अधीनस्थ कर्मचारी हैं उनकी सोच नहीं बदल रही है।वह कान सुनकर दूसरे कान से निकाल देते हैं क्योंकि कि यह लोग भारत -पाकिस्तान का बॉर्डर बनाए हुए हैं उनका कहना है कि शहर का मामला है तो नगरपालिका देखेगी तथा देहात का मामला है तो प्रधान और वी. डी.ओ.देखेंगे इसके चलते गौवंशो की हो रही है दुर्दशा। जव कि मुख्यमंत्री जी गौशालाओं पर पैसा खर्च कर इन्हें बचाने का कार्य कर रहे हैं गौवंशो के आशीर्वाद से पुनः सरकार बनाई लेकिन कुछ अधिकारी सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं। वहीं जिले के जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऐसे अधिकारी हैं चाहे गौवंश की समस्या हो या और कोई भी समस्या हो तत्काल संज्ञान लेते हैं।
श्री चौहान ने शासन व प्रशासन से मांग की है कि जनपद में घूम रहे गौवंशो को तत्काल गौशाला भेजा जाये तथा लंपी बीमारी से पीड़ित घूम रहे गौवंशो का इलाज कराया जाये।