फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :–
रेलवे लाइन की टूटी पटरी से स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन निकलने से दिव्यांग बोगी के दो पहिए जमीन में धसे

पायलट की सूझबूझ के चलते बड़ी घटना होने से बाल-बाल बची
सुबह 9:50 मिनट पर फर्रुखाबाद से कानपुर जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 04134 लगभग 10:40 पर ग्राम कतरौली पट्टी के सामने हुई दुर्घटना का शिकार
ट्रेन का इंजन टूटी पटरी से जब निकाला तो पटरी का टूटा हिस्सा निकलकर कुछ दूर जा गिरा
जिससे ट्रेन के इंजन के पीछे लगी बोगी के दो पहिए जमीन में धस गए
ट्रेन के पायलट जसवेंद्र सिंह ने आनन-फानन में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया
ट्रेन की धीमी गति व पायलट की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने बच गया
अचानक ट्रेन के पहिए ट्रैक से उतर जाने के चलते यात्रियों में भगदड़ मच गई और बोगी छोड़कर यात्री बाहर आ गए
हादसे की जानकारी मिलने पर सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय थाना पुलिस व रेलवे के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे
कासगंज से कानपुर का रेल मार्ग बाधित होने के चलते ट्रेनों का आवागमन अभी है ठप्प
थाना कमालगंज क्षेत्र के खुदागंज रेलवे स्टेशन के करीब ग्राम कतरौली पट्टी के पास का मामला