
जंगल में अवैध शस्त्र बनाते , फैक्टरी सहित गिरफ्तार।
कासगंज।जनपद में थाना पटियाली पुलिस ने गांधी स्मृति माध्यमिक विद्यालय नगला न ई मुटियार बुद्ध पुरा थाना पटियाली के पास शहर व विद्यालय के बीच झाड़ियों में अवैध शस्त्र बनाते हुए बृजेश पुत्र चन्द्र पाल सिंह निवासी ग्राम निवासी मदिरा टिमरुआ शिरोमन थाना पटियाली को गिरफ्तार कर लिया रात के ११.४५ बजे पुलिस कार्यवाही में तीन अभियुक्त अधैरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे। जिनके नाम राम विलास पुत्र राधेश्याम निवासी भरगैन थाना पटियाली कासगंज २. रामवीर पुत्र सूरज सिंह , निवासी नगरिया मदिरा टिमरुआ शिरोमनी अंजू पंडित पुत्र पूरन निवासी थाना व कस्बा पटियाली भागने में सफल रहे। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है
: पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति ने मीडिया को बताया कि इन लोगों के पास से १० अवैध तमंचे ३१५ बोर न तीन अधबने तमंचे ३१५ बौर ,८ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर , और एक खोखा कारतूस ३१५ बोर ,६ बनी हुई और ८ अधबनी नाल,१ पंखा ,१ ,भट्टी ,१ मशीन लोहा काटने की, १,आरी लोहा काटने की तथा अन्य उपकरण बरामद किए।