आगरा: रसगुल्ला नहीं मिलने पर नाराज बाराती लड़की पक्ष से भिड़े, चाकू लगने से एक की मौत

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामना आया है. आरोप है कि यहां बारातियों को शादी में रसगुल्ला नहीं मिला. इसके बाद विवाद बढ़ा तो बारातियों और लड़की पक्ष के लोगों के बीच मारपीट और चाकूबाजी हो गई. इस घटना के चलते 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हत्या के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर हमलावरों की तलाश तेज कर दी है.