मैसेज आना जाना शुरू फिर से बहाल हुई Whatsapp सेवा…

करीब 2 घण्टे ब्रेकडाउन के बाद Whatsapp सेवा बहाल हो गई है।
मैसेज आना जाना शुरू हो गया है।
इस 2 घण्टे में पूरे देश के सोशल मीडिया यूजरों में रहा अफ़रा तफरी का माहौल,
सोशल मीडिया किस कदर लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है आज बन्द होने के बाद दिखा इसका असर।