दीपावली पर सरेआम बदमाशों ने नेशनल हाइवे पर की ज्वैलर्स से लाखों की लूट , रिपोर्ट योगेश मुदगल
प्रशासन की चाक चौवन्द व्यवस्था की खुली पोल

एटा जनपद के थाना मलावन क्षेत्र के ग्राम छछैना के समीप प्रशासन की चाक चौवन्द व्यवस्था को चुनौती देते हुए दो वाइक सवार बदमाशों ने मलावन कस्बे स्थित ज्वैलर्स राजकुमार से दुकान से वापस आते समय नेशनल हाइवे स्थित गांव छछैना के समीप सुनार से लुटेरों ने हथियारों की नोंक पर की लाखों की लूट।
समाचार लिखे जाने तक लूट में गये माल की पुष्टि नहीं हुई थी ।
पुलिस मौके पर लुटैरे फरार दीपावली को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस कर रही है वाहन चैकिंग कर लुटेरों की तलाश ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना लगभग 6 बजे की बताई जाती है।
तब से प्रभारी निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक के फोन मिलाये जाने पर किसी ने नही उठाया ।