
एटा,अलीगंज में पुरानी तहसील में अधिवक्ता भवन के मीटिंग हॉल में माननीय राम नरेश मिश्रा जी कलेक्ट्रेट वार अध्यक्ष एटा व श्री रोहित पुंढीर महासचिव कलेक्ट्रेट एटा व अपर जिला (वित्त एवं राजस्व)अधिकारी महोदय एटा ने हमारे सम्माननीय अधिवक्ता भाइयों की सभी हड़ताल संबंधी मांगों को गंभीरता से सुना तथा हम लोगों को आश्वस्त किया कि तहसील के अधिकारी विधि व्यवस्था के अनुकूल चलेंगे हम लोगों की 45 दिन से चल रही हड़ताल समाप्त करने का अनुरोध किया। हमारी वार एसोसिएशन अलीगंज के सभी सम्माननीय अधिवक्ताओं ने संतुष्ट होकर चल रही हड़ताल समाप्त कर दी है। हमारी वार एसोसिएशन अलीगंज के सभी सम्मानित भाइयों का जो सहयोग मिला है वह बधाई के पात्र हैं। सभी सम्मानित अधिवक्ता भाइयों का आभार सहित धन्यवादप्रमोद कुमार मिश्रा (एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन अलीगंज तहसील अलीगंज जिला एटा)