जनपद में कुल 8750.684 मी0 टन उर्वरक डी0ए0पी0 उपलब्ध
जनपद में उर्वरक डी0ए0पी0 की कोई कमीं नहीं, समस्त कृषक आवश्यकतानुसार ही उर्वरक क्रय करें-डीएओ

एटा, 22 अक्टूबर (सू0वि0)। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिला कृृषि अधिकारी मनवीर सिंह ने जनपद के समस्त कृषकों को सूचित किया है कि जनपद में सहकारिता वफर में 1089.850 मी0टन एवं निजी थोक विक्रेताओं पर 3220.85 मी0 टन कुल 4310.70 मी0 टन उर्वरक डी0ए0पी0 उपलब्ध है इसके अलावा सहकारी समिति बिक्री केंन्द्रो पर 879.16 मी0टन एवं निजी बिक्री केन्द्रों पर 3560.824 मी0 टन कुल 4439.984 मी0 टन उर्वरक डी0ए0पी0 उपलब्ध है। जनपद में कुल मिलाकर 8750.684 मी0 टन उर्वरक डी0ए0पी0 उपलब्ध है।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर माह के लक्ष्य के अनुसार लगभग 2500 मी0टन उर्वरक डी0ए0पी0 और आने वाली है। उर्वरक डी0ए0पी0 की उपलब्धता के अनुसार जनपद में उर्वरक डी0ए0पी0 की कोई कमी नही है। जनपद के समस्त कृषकों से अनुरोध है कि आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरक क्रय करें, भविष्य के लिए उर्वरक का स्टॉक क्रय करके न रखें। लगातार उर्वरक की रैक आ रही हैं। डी0ए0पी0 उर्वरक का विक्रय मूल्य 1350.00 रूपये/बोरी निर्धारित है।
जिला सूचना कार्यालय, एटा