रुट डायवर्जन एटा।
(दिनांक: – (21.10.2022) से (26.10.2022) तक/ धनतेरस / दीपावली / भैयादूज के अवसर पर)
यातायात व्यवस्था व रुट डायवर्जन

व्यवस्थागत अधि/कर्म0गण हेतु निर्देश: प्रत्येक दिन प्रातः समय 08.00 बजे से रात्रि 21.00 बजे तक
1.शिकोहाबाद रोड से आने वाले भारी वाहनों (ट्रक, ट्राला, डम्फर टैक्टर) को हाथी गेट चौराहे से अलीगंज चौराहा होते हुए वाई-पास के लिए जाएंगे.
- अलीगंज,गंजडुन्डवारा, अमापुर व कासगंज की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को शिवसिंह पुर तिराहे से बाईपास पर भेजे जाएंगे।
3.आगरा रोड से आने वाले भारी वाहनो को माया पैलेस होते हुये बाईपास पर भेजे जायेंगे।
4.अलीगढ़ की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को चौथामील नो- इन्ट्री पॉइन्ट से बाईपास पर भेजे जायेगें।
5.कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को आर0टी0ओ0 ओवर ब्रिज नो इन्ट्री पॉइन्ट से बाईपास को भेजे जायेगें।
6.वन-वे मार्ग – जिसमें ई-रिक्शा शहर क्षेत्र रश्मीलोक से बस स्टैण्ड, गोदाम चौराहे से गाँधी मार्केट, गोदाम चौराहे से घण्टा घर की तरफ हाथी गेट से सुभाष मूर्ति की तरफ वन-वे किया गया है।
7.मुख्य बाजार हाथी गेट, घण्टाघर, पुरानी सब्जी मण्डी व वाबूगंज में भीड भाड को देखते हुए प्रातः 08:00 बजे रात्रि 21.00 बजे तक दो पहिया, चार पहिया वाहन / टैम्पो / ई-रिक्शा को पूर्णतः प्रतिबन्धित किया गया है।
8.थाना अलीगंज स्थानीय पुलिस द्वारा- (a) पडाव बाई-पास से भारी वाहनों को कैल्ठा चौराहे की तरफ से एटा अलीगंज सराय रोड की तरफ से होते हुये कायमगंज फर्रुखाबाद की तरफ जायेगें।
(b)-सराय अड्डा बाईपास से होकर कोल्ड स्टोर के पास से जसरथपुर की ओर जायेगें।
(c)- डाक बंगला से पडाव बाईपास की ओर जायेंगे
(d)- किला रोड से फिल्टर बाईपास कैल्ठा की तरफ से सराय अगहत की ओर जायेगें
9. थाना जलेसर स्थानीय पुलिस द्वारा- (a) आगरा चौराहे से भारी वाहन अवागढ़ की तरफ व सिकन्दराराऊ,
हाथरस जं0 की तरफ जायेगे
(b)-निधौली चौराहा से कैलोरी चौराहा होते हुये सिकन्दराराऊ की ओर जायेगें
(c)-तोप चौराहा से निधौली की तरफ व आगरा चौराहा होते हुये अवागढ़ की तरफ जायेगें।