
एटा- जनपदीय पुलिस द्वारा सभी थानों पर कार्यशाला आयोजित कर स्कूली बच्चों को सिखाये पुलिसिंग के गुर, बाल अपराध व अन्य अपराधों के प्रति बच्चों को किया गया जागरूक। जनपदीय पुलिस द्वारा सभी थानों पर कम्युनिटी पुलिसिंग के दृष्टिगत स्कूली बच्चो को पुलिसिंग के बारे में बताते हुए उन्हें बाल अपराध व अन्य अपराधों के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही बच्चों को भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए नैतिकता, यातायात नियमों आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी, सभी थानों पर आयोजित कार्यशाला में आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा व अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत बच्चों को पटाखों आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी। कार्यशाला के अंत में सभी स्कूली बच्चों को सूक्ष्म जलपान कराते हुए दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए विदा किया गया।