पत्रकार अंशु व भाजपा नेता के विवाद मे एसपी से मिले किसान नेता भानु

पत्रकार अंशु व भाजपा नेता के विवाद मे एसपी से मिले किसान नेता भानु

मीडिया से बोले पत्रकार को न्याय नही मिला तो मुख्यमंत्री से मिलकर करेंगे शिकायत

संभल। पत्रकार अंशु शर्मा और भाजपा नेता राजेश सिंघल विवाद मे भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने संभल के पुलिस कप्तान चक्रेश मिश्रा से मुलाकात की। उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस कप्तान ने उन्हे इस प्रकरण मे निष्पक्ष कार्यवाही करने का वादा किया है और पत्रकार अंशु शर्मा के परिवार से मिलवाने की बात कहते हुए भरोसा दिलाया है कि उनके परिवार को संभल वापस लाया जाएगा और पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होने चेतावनी भरे लहजे न्याय मे कहा कि अगर पत्रकार अंशु शर्मा को न्याय नही मिला तो वह इस मामले को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के दरबार मे ले जाएंगे।
मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार एसपी चक्रेश मिश्र से मिले। उन्होने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि पत्रकार अंशु शर्मा के परिवार को न्याय दिलाने का पुलिस कप्तान चक्रेश मिश्र ने वादा किया है। बोले अगर पुलिस भाजपा नेता राजेश सिंघल के दबाव मे रहते हुए काम करेगी तो वह पुलिस के आला अफसरों से मिलकर अंशु शर्मा के साथ न्याय दिलाने की मांग करेंगे । उन्होने साफ किया कि अगर पत्रकार अंशु शर्मा और उनके परिवार को न्याय नही मिलता है, तो वह इस मामले मे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदियत्यनाथ से मिलकर पत्रकार के साथ हो रहे अन्याय की शिकायत करते हुए अंशु शर्मा को न्याय दिलाने की मांग करेंगे। किसान नेता ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने इस दौरान भाजपा नेता राजेश सिंघल की जमकर आलोचना करते हुए खुद को राम प्रवृति का बताते हए कहा कि राजेश सिंघल राक्षस प्रवृत्ति के नेता हैं। जिनकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी। पत्रकार अंशु शर्मा +91 98375 06786
मामले मे मांग पूरी न होने के सवाल पर उन्होने कहा कि भानु का मतलब सूर्य होता है और सूर्य से जो टकराता है वह जल जाता है। उनके इस कथन से साफ होता है कि यदि अंशु शर्मा प्रकरण पुलिस निष्पक्ष रवैया नही अरनाती है, तो उनका संगठन इस मामले मे कहीं तक भी जा सकता है। भाकियू (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि देश भर मे उनका संगठन है और वह देश के किसी भी क्षेत्र मे गरीब मजदूर के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ हैं और किसी भी गरीब मजदूर का उत्पीड़न नही होने देंगे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks