
जिला पीलीभीत पुलिस अधीक्षक द्वारा पैदल गस्त कर शहर का हाल जाना मांस ना पहनने वाले व्यक्तियों पर की गई कार्रवाई पूरे भारत में चल रहा कोना संक्रमण जैसी महामारी के चलते जनपद पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश द्वारा पीलीभीत शहर में पैदल गस्त की गई द्वारा इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना सुनगढ़ी बा कोतवाली भी मौजूद रहे पैदल गश्त दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बाजार में लगी दुकानों के मालिकों से भी वार्ता की गई तथा उनको सुरक्षा का एहसास कराया जिन व्यक्तियों ने माँक्स नहीं पहना था उनको माँक्स वितरित किए गए तथा माक्स । पहनने और शासन के आदेशों का पालन करने के लिए कहा गया जनपद के विभिन्न थानों की फोर्स द्वारा मास ना पहने वाले पर कार्रवाई की गई
About The Author
Post Views: 247