
एटा — थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता,थाना जलेसर पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 04 जुआरियो को 15420 रूपये व ताश पत्तों सहित किया गया गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री राघवेन्द्र सिंह राठौर के नेतृत्व में जुआरियो व शटोरियों के विरूध्द चलाए गए अभियान के तहत आज दिनांक 20.10.22 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 04 जुआरियों को मोहल्ला सरायखानम थाना जलेसर एटा से 15420 रूपये व 52 ताश पत्ता सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जलेसर पर मु0अ0स0 392/2022 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1.मुन्नेश पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी नगला गोदी थाना जलेसर जनपद एटा
2.कमलेश पुत्र कन्हैयालाल निवासी नगला धनी थाना जलेसर जनपद एटा
3.विलाल पुत्र तोसिफ निवासी मौहल्ला सरायखानम थाना जलेसर जनपद एटा
4.तुरसनपाल पुत्र रामजीलाल निवासी मौहल्ला सरायखानम थाना जलेसर जनपद एटा।
बरामदगी
1.15420 रूपये व 52 ताश पत्ता
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल
1.उ0नि0 श्री कमल सिंह
2.कां0 सुमित मलिक
3.कां0 अनुज कुमार