बाराबंकी फतेहपुर
फतेहपुर आदर्श नगर पंचायत भ्रष्टाचार में लिपटे ठेकेदार की मनमानी आए दिन नाले हो रहे है।

ढेर
मामला फतेहपुर के आदर्श नगर पंचायत का है। जहां कराए जा रहे बिकास कार्यो में हो रही कालाबाज़ारी सिर्फ बालू से ही बनाए जा रहे फतेहपुर में नाले – नाले भगौली रोड पर काम अभी पूरा भी नही हुआ है। कि बरसात का एक भी पायदान नही पार कर पाया ये नाला नगर पंचायत भी सुस्त बैठा नजर आ रहा है। कही ना कही नगर पंचायत की भी मिली भगत शामिल नजर आ रही है।पूर्व में नेशनल इंटर कॉलेज के पीछे भी इसी तरह बारिश की मार नही झेल पाया। बना नाला हो गया था ढेर। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिसकी शिकायत फतेहपुर एस डी एम को लोगो द्वारा लिखित में दी गई थी।