
एटा,19सितंम्बर। विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहां कि दीपावली का त्योहार आ रहा है हम सभी हिन्दू भाईयों को इस बात का दृढ़ संकल्प लेना होगा कि दीपावली पर अपनी भारतीय चीजों का ही इस्तेमाल करेंगे क्योंकि जो भारत को आंख दिखायेगा उसके यहां का बना हुआ कोई भी सामान हम लोग इस्तेमाल नहीं करेंगे।
श्री चौहान ने कहां कि दीपावली पर मिट्टी के दियों का ही हम लोग इस्तेमाल करेंगे क्योंकि जव रामचन्द्र जी अयोध्या आये थे तो मिट्टी के दीपक ही जलाये गये थे न कि चाइनीज लाइटें इसलिए हमारे देश की जो सभ्यता व परम्परा है उसको हम सभी हिन्दू भाइयों को बनाए रखना है।मेरी सभी दुकानदार भाईयों से भी अपील है कि वह लोग भी देश की सभ्यता व परम्परा बनाए रखने म सहयोग दे तथा भारतीय सामान को ही बेचे तथा पटाखे बाजार में बही लाये जिन पटाखों पर हिन्दू देवी देवताओं के चित्र न हो क्योंकि पटाखों पर हिन्दू देवी देवताओं के चित्र लगाकर अपमान किया जाता है। क्योंकि चलने के बाद बह कूड़े के ढेर में नजर आते हैं।