बड़ी खबर
ए. आर. टी. ओ कार्यालय के पैसे लेनदेन करता हुआ एक और वीडियो हुआ वायरल
ख़बरों से बौखलाये कार्यालय के जिम्मेदारों ने खबर नवीसों को दिया ख़बरें रुकवाने का ठेका
रात को माल पेलते है, सुबह ज्ञान झेलते है
सफाई कर्मचारी करता है ए. आर. टी. ओ कार्यालय में सरकारी पटल पर काम

उरई- ए. आर. टी. ओ कार्यालय, उरई का एक और वीडियो इन दिनों सोसल मिडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। पूर्व में भी कार्यालय के भ्रष्टाचार और पैसे के लेनदेन से सम्बंधित 5 अन्य वीडियो भी वायरल हो चुके है, पर इसे सरकार की नाकामी कहे या ए. आर. टी. ओ कार्यालय का मैंनेजमेंट कि अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी। और इससे ज्यादाभी ज्यादा हास्यास्पद यह है कि इस सम्बन्ध पूर्व सांसद व जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी के साथ-साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लिखित शिकायत कर शासन स्तर तक अवगत करवा चुके है।
इनसेट
विद्यार्थी परिषद द्वारा अभी तक लगभग 20 वीडियो बतौर साक्ष्य एडीएम नमामि गंगे विशाल यादव को सौंपे जा चुके है जिनमें पैसे के लेना का पूरा विवरण व कार्यालय में तैनात कई प्राइवेट व सरकारी कर्मचारियों के भ्रष्टाचार में लिप्तता का पूरा विवरण उपलब्ध है।
इनसेट
कार्यालय में प्राइवेट कर्मी के रूप में बैठा यह व्यक्ति कोई और नहीं,बल्कि एक सरकारी सफाई कर्मी है। इसका नाम रविकांत सविता है और इसकी तैनाती ग्राम -हथना सदुपुरा, जनपद जालौन में बतौर सफाई कर्मी है। इसका ए आर टी ओ कार्यालय में काम करना दर्शाता है कि ए आर टी ओ कुमार सरकारी नियमावली की कैसे धज्जियाँ उड़ाते है
इनसेट
पत्रकारों द्वारा ए आर टी ओ कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में वीडियो व प्रिंट खबरे प्रकाशित की जा रही थी जिस बात से बौखलाये जिम्मेदार ने अपने करीबी जिले के प्रसिद्ध खबर माफिया को कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार की ख़बरें रुकवाने का ठेका दिया। जिसके बाद बौखलाये खबर नविस की हरकत जब सबके सामने उजागर हुई तो सुबह ज्ञान पेलने लगा। हद तो तब हो गयी जब अपने चेलों से उलटी सीधी ख़बरें चलवाने लगा, चेले भी बेचारे क्या करते रात को माल पेला है तो सुबह वफादारी निभानी पड़ेगी।
नहीं चलेगा …. का शिगुफा
बन्दर घुड़की देने वालों को इतना ध्यान रखना चाहिये अभी 10 वीडियो और आने बाकि है और कइयों की कलई खुलना बाकि है। तब तक आप दिल थाम कर बैठिये
नोट – न रुकेंगे, न झुकेंगे हम और न ही हम किसी से डरेंगे