प्रेस क्लब को लेकर जनपद के पत्रकार पहुँचे हनुमान जी की शरण मे

प्रेस क्लब को सार्वजनिक कर मिले समस्त पत्रकारों को लाभ.. राजीव मिश्रा

प्रेस क्लब को लेकर जनपद के पत्रकार पहुँचे हनुमान जी की शरण मे

एटा ।पांच वर्षों से निजी संपत्ति बना रखा एटा प्रेस क्लब को आजाद कराने के लिए पत्रकारों ने एक बैठक कर हनुमान जी के मंदिर में शपथ संकल्प के तहत अबाज उठाई पत्रकार राजीव मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2017 में हम सभी पत्रकारों ने समस्त पत्रकारो के हितों को देखते हुए तेरह दिन और रात धरना प्रदर्शन कर तत्कालीन जिलाधिकारी अमित किशोर से प्रेस क्लब के रूप में शहर के शहीद पार्क स्थित भवन को पत्रकारों की समस्याओं को देखते हुए सुविधा अनुसार दिया था लेकिन चंद स्वार्थी पत्रकारों ने निजी संपत्ति बनाकर ताला डाल दिया ।इस कारण जनपद के पत्रकारों को सर्दी गर्मी बरसात के समय सड़को पर भटकना पड़ा पत्रकारों की अपनी निजी बैठके विचार गोष्ठि शोक सभा एव सम्मेलन एव आपसी मन्त्रा प्रेस क्लब होने की बजाय जहां तहां बैठकर प्रकिया अपनाने को मजबूर रहे । लेकिन इन 5 वर्ष के लम्बे समय के बाद भी स्वतंत्र एवं सामूहिक रहने वाले प्रेस क्लब पर ताला डालकर निजी संपत्ति बनाकर रखने बालों ने कभी अन्य सभी पत्रकारों के बारे में उनके दुख दर्द को नहीं समझा इन्हीं पत्रकारों की अनदेखी के विषय को लेकर मंगलवार की दोपहर जिला पंचायत परिसर स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर पर एक बैठक आहूत की गई जिसमें समस्त पत्रकारों ने निर्णय लेते हुए एक सुर में कहा के पत्रकारों में आपसी सामंजस्य बनाए रखते हुए प्रेस क्लब को स्वतंत्र एवं सामूहिक करने हेतु एक निवेदन पत्र पत्रकार सुनील मिश्रा जी को भेजा जाए । इस राय का सभी पत्रकारों ने स्वागत किया और सर्व सम्मति से एक सामूहिक हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र भेजनें के निर्णय के बाद बैठक का समापन किया । इस दौरान बबलूV चक्रवर्ती, राजीव मिश्रा, शिव कुमार पाठक, कपिल पाराशर, अशोक शर्मा, डॉ पवन चतुर्वेदी, पंकज गुप्ता, ज्ञानेश कुमार,अमित कुमार गुप्ता , अनुज कुमार मिश्रा ,पवन पाठक ,दीपक दीक्षित सहित अन्य साथियों की उपस्थिति रही

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks