जागतिक पर्यटन दिन के औचित्य को लेकर महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल तथा मल्टीपर्पज आकाश फाउंडेशन इनके संयुक्त तत्वधान में गीत गायन तथा नृत्य स्पर्धा का आयोजन।

नागपुर। एमटीडीसी हॉल सिविल लाइंस में आयोजित किया गया था । जिसमें गायन तथा नृत्य के लिए 5 साल से लेकर 75 साल तक के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाज सेविका प्रगति पाटिल तथा गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ प्रशांत गायकवाड जी भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष (बॉलीवुड फोरम) के हाथों मां सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण करके तथा दीप प्रज्वलन करते हुए किया गया। इस अवसर पर स्पर्धा के परीक्षक डॉ प्रशांत गायकवाड इनका परिचय पढ़कर इनको “असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस,डॉ अशोक बागुल (साइबर क्राइम )तथा एमटीडीसी के प्रादेशिक व्यवस्थापक श्री दिनेश कांबले के हाथों शाल श्रीफल तथा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गायन के प्रथम विजेता, तनिष्क गजभिये तथा द्वितीय विजेता प्रियंका गनोरकर रही तथा विशेष पुरस्कार 75 साल के श्री अरुण पांडे जी को दिया गया। इसी क्रम में नृत्य के लिए युगांधर गनोरकर तथा प्रथम पुरस्कार पूजा शेंद्रे को दिया गया।
विशेष पुरस्कार डॉक्टर निना डोंगरे जी को दिया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर डॉ अनिल कुमार वाघ चित्रपट दिग्दर्शक विनोद डोंगरे तथा अनीता मसराम जी थे।