प्रधानमंत्री जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ के अंतर्गत ‘आत्मनिर्भर उ.प्र. रोजगार कार्यक्रम’ का किया गया शुभारंभ
डीएम, सीडीओ के नेतृत्व में जिले के 46292 मनरेगा जाॅबकार्डधारकों को दिया गया रोजगार
एटा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की गरिमामयी उपस्थिति में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “गरीब कल्याण रोजगार अभियान“ के तहत “आत्म निर्भर उ0प्र0 रोजगार कार्यक्रम“ का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी सुखलाल भारती, सीडीओ मदन वर्मा, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह सहित अन्य अधिकारियों ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लिंक रहकर प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी किए गए वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद को सुना गया। डीएम ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में निगरानी समितियों द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्य किया जाए। इसके साथ ही जो भी श्रमिक बाहर से आए हैं, उन्हें उनके हुनर के अनुसार स्किल मैपिंग करके काम दिलाया जाए। *डीएम, सीडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि* मनरेगा योजना के तहत जिले के 46292 जाॅबकार्डधारकों को काम दिया गया है जिसके तहत अलीगंज विकासखण्ड क्षेत्र के 7092, अवागढ़ के 6088, जैथरा के 5705, जलेसर के 4153, मारहरा के 4606, निधौलीकलां के 5400, सकीट 6683, शीतलपुर के 6565 मनरेगा जाॅबकार्डधारकांे को रोजगार दिया गया। आत्म निर्भर भारत के अन्तर्गत दो प्रवासी श्रमिकों जगदीश सिंह बघेल, सुरेन्द्र सिंह को मै0 आलोक प्लास्टिक प्रा0लि0 औद्योगिक आस्थान एटा में रोजगार दिया गया। इसके अलावा मुद्रा योजना के तहत सुधीर कुमार दुबे को 10 लाख एवं पीएमईजीपी योजना के तहत विनोद कुमार निवासी मलावन को 5 लाख रूपये की धनराशि के चैक सौंपे गए। ओडीओपी प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के तहत प्रशिक्षित लाभार्थियों राम गोपाल निवासी सराय खानम जलेसर, सोनू सिंह निवासी गोल नगर जलेसर को टूल किट वितरित की गई। *इस अवसर पर* सीडीओ मदन वर्मा, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, डीसीमनरेगा पीसी यादव, जीएमडीआईसी अनुराग यादव, दिनेश वाष्र्णेय, आलोक जैन आदि मौजूद रहे।