
एटा ~ शराब माफियाओं के कारनामों पर बड़ी कार्यवाही, थाना अवागढ पुलिस ने कराया करीब 40,84480 रुपए की अवैध शराब का विनिष्टीकरण । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में माल निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 17.10.2022 को क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री राघवेंद्र सिंह राठौर की उपस्थिति में थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा उत्कृष्ट पैरवी करते हुए माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर 40 भिन्न-भिन्न अभियोगों से सम्बन्धित मालों का विनिष्टीकरण कराते हुए जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर अवैध शराब नष्ट कराई गई। जिसका विवरण निम्नवत है-
1. करीब 11,600 लीटर देशी व अवैध कच्ची शराब कुल अनुमानित कीमत 40,84480 रूपये