
एटा – थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, 03 जुआरी जुआ खेलते हुए 6500 रुपए एवं 52 ताश पत्तों सहित गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा दिनांक 16.10.2022 को समय करीब 21:10 बजे 03 जुआरियों को जुआ खेलते हुए बिलजी घर के पास की झाड़ियों से 6500 रुपए व 52 ताश पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पताः-
1.अंकुर कुमार पुत्र राजकुमार निवासी मोहल्ला सादात थाना जलेसर, एटा।
2.गुलफान पुत्र नसीर अली निवासी मोहल्ला हथौडा थाना जलेसर, एटा।
3.राजेश कुमार पुत्र श्री रामजी निवासी मोहल्ला सादात थाना जलेसर, एटा।
बरामदगी-
1– 6500 रूपये व 52 पत्ता ताश पत्ते।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.कां0 1303 योगेश कुमार
2.कां0 1166 गजेन्द्र सिंह
3.कां0 1195 अनुराग सिंह
4.कां0 1527 मोहित भाटी
5.का0 601 अरुण