
( सी.एम. ने किया जवाहर तापीय विद्युत परियोजना का निरीक्षण व विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण )
एटा ! आज रविवार को देश के सबसे बडे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विधान सभा चुनाव के बाद प्रथम बार एटा आगमन पर जहां जवाहर तापीय विद्युत परियोजना का निरीक्षण किया तो वहीं उन्होने जिले के विकास के लिऐ विभिन्न परियोजनाओ का शिलान्यास व लोकार्पण कर एटा जिले की जनता का दिल जीतने की कोशिश की ! जवाहर तापीय विद्युत परियोजना स्थल पर विभिन्न परियोजनाओं के लाभार्थियों की सभा को संबोधित करते हुऐ उन्होने कहा कि आजादी के बाद भारत में जितना विकास नहीं हो पाया उससे अधिक विगत आठ वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने करके दिखा दिया ! मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि एटा की जनता ने विधान सभा चुनाव में चारों विधान सभा सीटों पर भगवा ध्वज फहराकर भाजपा को विजय श्री का वरण कराया उसके लिऐ आभार व्यक्त करता हूं ! सी. एम. ने कहा कि एटा में बारह हजार तीन सौ करोड रूपऐ की लागत का इतना बडा विद्युत संयत्र लगाया गया है जिसकी बिजली दूर दूर तक जाऐगी और एटा का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाऐगा ! उन्होने कहा कि अगले एक वर्ष में इस संयत्र की पहली यूनिट चालू होकर विकास की गति को आगे बढाऐगा तथा एटा एक नई पहचान बनाऐगा ! मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को मालूम था कि एटा में मेडीकल कालेज बनेगा यह डबल इंजन सरकार की देन है तथा मेडीकल कालेज का निर्माण अंतिम चरण में है एवं प्रथम सत्र को यहां प्रारम्भ किया जा चुका है ! मुख्यमंत्री अपने उदबोधन में अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य राममंदिर में जलेसर के निर्माण हो रहे विशालकाय पीतल के घंटे का जिक्र करना नहीं भूले , उन्होने कहा कि भव्य राममंदिर में लगने वाले घंटे की आवाज दूर तक जाऐगी और जय श्री राम गुंजायमान होगा ! उन्होने युवाओ पर फोकस करते हुऐ कहा कि उत्तर प्रदेश युवाओं का प्रदेश है इसलिऐ यहां लगभग दो करोड युवाओ को स्मार्ट फोन व टेबलेट देने की कार्यवाही तेजी से चल रही है ! कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री अजीत सिहं पाल ,सांसद राजवीर सिहं , सांसद मुकेश राजपूत, राज्य सभा सांसद हरनाथ सिहं यादव , विधायक ठा. सत्यपाल सिहं राठौर , विघायक विपिन वर्मा डेविड , विधायक वीरेन्द्र सिहं लोधी ,विघायक संजीव दिवाकर , विधायक हरिओम वर्मा, एमएलसी आशीष यादव , एमएलसी ओमप्रकाश सिहं सहित भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अलीगंज डा. अशोक रत्न शाक्य , पालिकाध्यक्ष अलीगंज ब्रजेश गुप्ता ” राजू” , नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिघि मण्डल अलीगंज के अध्यक्ष ठा. अजयपाल सिहं ” बंटी ठाकुर ” , महामंत्री पं. विजय दीक्षित .आई.जी. राजीव क्रष्ण , आयुक्त अलीगढ मन्डल गौरव दयाल , डीआईजी दीपक कुमार, जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल , एसएसपी उदयशंकर सिहं मौजूद रहे !
रिपोर्ट — निशा कांत शर्मा एटा