यूपी पुलिस कर्मियों को नही होगा कॅरोना या पुलिस कर्मियों को नही है कॅरोना का कोई डर
राजधानी लखनऊ में बिना मास्क पहने हुए व्यक्तियों का हो रहा चलान जहा सभी चौराहे पर टैफिक पुलिस एवं थाने की पुलिस कर्मी कि वाहन एवं बिना मास्क वाले आम जनता का चालान कर जुर्माना शुल्क लिया जाता है वही दूसरी तरफ यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिसकर्मियों को क्या नही हो सकता है करोना वही पर दूसरी तरफ आम जनता अगर मास लगा कर नही चलती है तो वही उसका चलान हो जाता है वही थाने की पुलिस खुले आम विना मास्क के वर्दीधारी घूम रहे है आखिर में उनके लिए कौन सा नियम और कौन सा कानून बनाया गया
कानून की रक्षा करने। वाले शासन प्रशासन एवं पुलिसकर्मियों को क्या नही हो सकता कॅरोना यूपी की राजधानी लखनऊ में जहाँ कॅरोना वाइरस जैसी बीमारी को लेकर यूपी पुलिस द्वारा बिना मास्क बिना हेल्मेट वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाया जा रहा चेकिंग अभियान और चालन कर कानूनी कार्यवाही की जा रही वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आते है जिनको कानून नाम का कोई ख़ौफ ही नही
बिना मास्क पहने हुए व्यक्तियों का हो रहा चलान अब क्या पुलिस को नही रहा होने का कोई प्रकार का डर क्या पुलिस को कोरोना नही होता जो बिना मास्क विना हेलमेट के खुले आम घूम रहे है