दरोगा पर लूट की सूचना मैं लापरवाही बरतने का आरोप

दरोगा मोहित राणा संस्पेंड , रिपोर्ट योगेश मुदगल

दरोगा पर लूट की सूचना मैं लापरवाही बरतने का आरोप
साइकिल सवार युवक से इको सवार बदमाशों ने 9 लाख लूटे
मैनपुरी बैंक से रुपए निकाल कर जा रहे साइकिल सवा र युवक से 9 लाख की लूट हो गई। भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम डेरा बंजारा के निकट इको सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर युवक से लूट की। पीड़ित ने आलीपुर खेड़ा चौकी और भोगांव थाने की पुलिस से शिकायत की। जानकारी पाकर एसपी सीओ के साथ मौके पर पहुंच गए। मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है।
भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम विक्रमपुर निवासी चंद्रशेखर लोधी पुत्र जसवंत लोधी अलीपुर खेड़ा में प्राइवेट कंपनी का एटीएम संचालित करता है। शुक्रवार को चंद्रशेखर साइकिल से भोगांव तक आया। यहां बस स्टैंड पर साइकिल खड़ी कर मैनपुरी पहुंच गया। मैनपुरी में उसने आईसीआईसीआई बैंक से 11:55 बजे 9 लाख रुपये निकाले। इसके बाद पिट्ठू बैग में नकदी रखकर चंद्रशेखर भोगांव पहुंच गया। जहां से साइकिल उठाकर अलीपुर खेड़ा एटीएम में पैसे रखने जा रहा था। तभी दोपहर एक बजे के करीब डेरा बंजारा गांव के निकट इको सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया और तमंचे के बल पर उससे 9 लाख लूट लिए और भाग गए।

अलीपुर खेड़ा चौकी पुलिस ने गंभीरता से नहीं ली पीड़ित की बात

भोगांव। पीड़ित चंद्रशेखर लूट की सूचना लेकर अलीपुर खेड़ा चौकी पहुंचा। यहां चौकी पुलिस ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया। बाद में वह भोगांव थाने पहुंचा और शिकायत की। पुलिस ने मैनपुरी स्थित बैंक से पता किया तो 9 लाख रुपए बैंक से निकालने की बात सामने आई। लूट की सूचना पुलिस महकमे में फैली तो हड़कंप मच गया। एसपी कमलेश दीक्षित सीओ भोगांव व थाना प्रभारी भोलू सिंह भाटी के साथ रात 9 बजे घटनास्थल पर रवाना हो गए। एसपी ने आलीपुर खेड़ा चौकी में पीड़ित को बुलाकर पूछताछ की और मुकदमा दर्ज करने के पुलिस को निर्देश दिए। भोगांव थाना प्रभारी का कहना है कि एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज हुआ।एसपी ने दरोगा मोहित राणाको संस्पेंडकिया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks