सदर विधायक ने किया होम्योपैथिक शिविर का अवलोकन एवं उद्घाटन

एटा। सप्तम आयुर्वेदिक दिवस 23 अक्टूबर, 2022 के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे हर दिन हर घर आयुर्वेदिक के अन्तर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन आयुष विभाग एटा द्वारा गाँधी स्मारक इण्टर कालेज एटा में कराया गया। जिसमें जनपद एटा के होम्योपैथिक विभाग द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आयुर्वेद विभाग के साथ पूर्ण सहभागिता करते हुये सफल आयोजन कराया गया।
होम्योपैथिक विभाग द्वारा निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ लता मंगलानी के नेतृत्व में लगाया गया, जिसमें माननीय सदर विधायक एटा विपिन कुमार वर्मा (डेविड) द्वारा होम्योपैथिक विभाग के द्वारा लगाये गये निःशुल्क दवा वितरण स्टॉल का उद्घाटन एवं अवलोकन किया गया। इसके अतिरिक्त विधायक ने होम्योपैथिक चिकित्सालयों के बारे में जानकारी ली साथ ही होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा की जा रही रोगियों की सेवा की प्रसंशा की।
। इस अवसर पर डॉ रूप किशोर राजपूत, डॉ रूपेश सक्सैना, डॉ हितेष खन्ना, डॉ मुकेश कुमार वर्मा, डॉ संगीता सिंह, चीफ फार्मासिस्ट राजेश कुमार, सत्यपाल, सुखवीर, राजन आदि ने उपस्थित होकर सहयोग किया।