बल्ब चुराते सीसीटीवी में कैद, वीडियो वायरलदरोगा

यूपी (प्रयागराज) : बल्ब चुराते सीसीटीवी में कैद, वीडियो वायरलदरोगा

  • एसएसपी ने किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिसकर्मियों का मोबाइल चुराने की घटना के बाद शुक्रवार को जिले में एक मामला सामने आया। सोशल मीडिया पर एक फुटेज वायरल हुआ, जिसमें कथित तौर पर दरोगा बल्ब चुराते नजर आया। अफसरों का कहना है कि जांच कराई जा रही है। फुटेज फूलपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। 28 सेकंड के इस फुटेज में एक सुनसान जगह पर दरोगा खड़ा दिखाई देता है। वहां पहुंचते ही सबसे पहले वह इधर उधर देखता है। इसके बाद वहां लगा बल्ब निकालकर जेब में रखकर चला जाता है।

सूत्रों का कहना है कि घटना छह अक्तूबर की रात की है। उस दिन फूलपुर क्षेत्र में दशहरा मेला था और दरोगा की ड्यूटी प्रतापपुर बैरियर पर लगी थी। भोर में 3.50 मिनट पर यह घटना हुई जो पास ही स्थित एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो फुटेज शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जो दिन भर चर्चा का विषय बना रहा। कई सोशल मीडिया यूजरों ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट भी किए। साथ ही दरोगा पर कार्रवाई की मांग की।

उधर वीडियो फुटेज में जो दरोगा दिख रहा है, उसके बारे में पता चला है कि वह करीब आठ महीनों से फूलपुर थाने में तैनात है। सिपाही से प्रोन्नत होकर वह दरोगा बना है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच सीओ फूलपुर को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks