
दर्दनाक नाव हादसा: 10 लोग में से 5 लापता,2 महिलाओं का मिला शव*
: बिहार के कटिहार जिले में दर्दनाक हादसा यात्रियों से भरी नाव गंगा नदी में डूब गई है। इस हादसे में 10 लोग डूब गए हैं, जिसमें 2 महिलाओं का शव बरामद किया गया है, 3 लोगों को स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया है। वहीं, अब तक 5 लोग लापता हैं।लापता लोगों में बच्चे भी हैं शामिल नाव बेकाबू होकर पलटी
मामला जिले के बरारी प्रखंड क्षेत्र के मरघिया स्थित गंगा नदी का है।